प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त तमिलनाडु पर एक ऐप और वेबसाइट लांच

Tamil Nadu CM E.Palaniswami launches app, website on plastic pollution free Tamilnadu

प्रश्न-हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव को उजागर करने हेतु एक अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर किस अभिनेता को नियुक्त किया गया है?
(a)  रजनीकांत
(b) कमल हासन
(c)  विवेक
(d) धनुष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2018 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इ. पलानीस्वामी ने प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त तमिलनाडु पर एक ऐप और वेबसाइट का शुभारंभ किया।
  • उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव को उजागर करने हेतु एक अभियान का उद्घाटन किया।
  • इस परियोजना के लिए अभिनेता विवेक को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार, प्लास्टिक प्रदूषण पर गठित समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने के बाद यह पहल शुरू की गई थी।
  • राज्य सरकार ने अगले वर्ष 1 जनवरी (1 जनवरी, 2019) से राज्य में प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने की घोषणा की है।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=351932
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/tamil-nadu-to-ban-use-of-plastic-items-from-2019/articleshow/64465498.cms
http://www.uniindia.com/eps-launches-plastic-pollution-free-tn-campaign-actors-made-brand-ambassadors/states/news/1328563.html