तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा एससी/एसटी परिवारों को मुफ्त बिजली आपूर्ति में वृद्धि

Telangana govt increases free power units for SC.ST families

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य में अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के परिवारों को घरेलू उद्देश्यों के लिए मौजूदा समय में मुफ्त में प्रदत्त 50 यूनिट बिजली की आपूर्ति को बढ़ाकर कितना यूनिट किए जाने का निर्णय किया गया?
(a)  75 यूनिट
(b) 85 यूनिट
(c)  101 यूनिट
(d) 125 यूनिट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2018 को तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य में अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के परिवारों को घरेलू उद्देश्यों के लिए मौजूदा समय में मुफ्त में प्रदत्त 50 यूनिट बिजली की आपूर्ति को बढ़कार 101 यूनिट किए जाने का निर्णय किया गया।
  • हैदराबाद में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने विद्युत उपकरणों के बढ़ते उपयोग के दृष्टिगत इस निर्णय की घोषणा की।
  • राज्य सरकार इन शुल्कों का भुगतान वितरण एजेंसियों को करेगी।
  • तेलंगाना सरकार द्वारा मस्जिद के इमाम ओर मोजिंस को प्रतिमाह भुगतान की जाने वाली मानदेय राशि को मौजूदा 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया।
  • इससे प्रतिदिन मस्जिदों में आजान करने वाले लगभग 9000 इमाम लाभान्वित होंगे।
  • v  इसके अलावा सरकार द्वारा मंदिरों में उपासक या पुजारी की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने का निर्णय किया गया।
  • राज्य सरकार अगले महीने से इन उपासकों के वेतन का भुगतान राज्य के कोष (खजाना) के माध्यम से करेगी।

विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/telangana-showers-sops-on-sc-st-archakas-imams-and-mouzams-118082401017_1.html
https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-telangana/kcr-announces-slew-of-sops/article24776237.ece
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=351997