भारत सरकार, विश्व बैंक और ईईएसएल में समझौता

Government of India and the World Bank sign $300 Million Agreement to help scale-up India’s Energy Efficiency Program

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार विश्व बैंक और ईईएसएल के मध्य भारत में ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कितनी राशि के ऋण समझौते और गारंटी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a)  220 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 220 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c)  240 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d)  245 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2018 को भारत सरकार, विश्व बैंक और ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) के मध्य भारत में ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु 220 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते और 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर के गारंटी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह कार्यक्रम ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) द्वारा लागू किया जाएगा।
  • कार्यक्रम के तहत, ESSL एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट्स, सिलिंग पंखे और स्ट्रीट लाइट लगाएगा, जिसकी आपूर्ति निजी क्षेत्र के निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा की जाएगी।
  • ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड को 5 वर्षों की ग्रेस अवधि हेतु 220 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) प्रदान करेगा।
  • इस ऋण की परिपक्वता अवधि 19 वर्ष होगी।
  • 80 मिलियन डॉलर राशि आईबीआरडी गारंटी आंशिक रूप से व्यावसायिक ऋणदाताओं या निवेशकों को पुनर्भुगतान जोखिम को कवर करेगी जिससे EESL अपने कार्यक्रम के लिए धन जुटाने में सक्षम हो सके।
  • यह कार्यक्रम नवीन ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम के समक्ष आने वाली समस्याओं यथा वित्तपोषण, जागरूकता, तकनीकी और क्षमता आदि से निपटने में मददगार होगा।
  • यह भारत सरकार के उजाला और स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (SLNP) को भी (Support) समर्थन करेगा।

विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183109
https://www.thehindu.com/business/Industry/eesl-to-get-300-mn-from-world-bank/article24804083.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/govt-eesl-world-bank-sign-300-million-pact-to-boost-energy-efficiency-programme/articleshow/65575833.cms