प्रोजेक्ट सनराइज

Project Sunrise launched to control HIV in North East

प्रश्न-06 फरवरी, 2016 को पूर्वोत्तर में एचआईवी के नियंत्रण के लिए किस परियोजना का शुभारंभ किया गया?
(a) प्रोजेक्ट सनराइज
(b) प्रोजेक्ट मूनलाइट
(c) एचआईवी कन्ट्रोल प्रोजेक्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 06 फरवरी, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा पूर्वोत्तर में एचआईवी के नियंत्रण के लिए ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का शुभारंभ किया गया।
  • यह परियोजना 2015-2020 के दौरान 5 वर्षों तक क्रियान्वित की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको), सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, एफएचआई 360 और कई गैर-सरकारी संगठन प्रोजेक्ट सनराइज में सहयोग करेंगे।
  • यह परियोजना नाको, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा वर्तमान में जारी प्रयासों की पूरक होगी।
  • प्रोजेक्ट सनराइज को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता ‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल’ (CDC) द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इसका क्रियान्वयन ‘फेमिली हेल्थ इंटरनेशनल 360’ (FIH 360) द्वारा किया जाएगा।
  • नवीनतम सरकारी रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर, मिजोरम एवं नागालैंड जैसे राज्यों में वयस्क (15-49 वर्ष) के बीच एचआईवी प्रसार देश में सर्वाधिक है।
  • वर्ष 2015 के अनुमान के अनुसार मणिपुर में वयस्क एचआईवी प्रसार (1.15%) सर्वाधिक है जो राष्ट्रीय औसत (0.26%) से अधिक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/airnewsalerts/status/695932002076221440
http://meghalayatimes.info/index.php/front-page/33205-project-sunrise-launched-to-control-hiv-in-north-east
http://www.assamtribune.com/scripts/detailsnew.asp?id=feb0616/oth053