प्रॉस्पेरिटी एंड इन्क्लूजन सिटी सील एंड अवॉर्ड्स (PICSA) सूचकांक, 2019

The Prosperity & Inclusion City Seal and Awards
प्रश्न-21 नवंबर, 2019 को ‘प्रॉस्पेरिटी एंड इन्क्लूजन सिटी सील एंड अवॉर्ड्स सूचकांक में किस शहर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) लंदन
(b) हेलसिंकी
(c) लक्जमबर्ग
(d) ज्यूरिख
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को ‘प्रॉस्पेरिटी एंड इन्क्लूजन सिटी सील एंड अवॉर्ड्स सूचकांक (Prosperity & Inlusion City Seal and Awards (PICSA) Index), 2019 जारी किया गया।
  • बास्क इंस्टीट्यूशंस (Basque Institutions) की ओर से डी एंड एल पार्टनर्स ने एक सूचकांक तैयार किया था।
  • इस सूचकांक में समावेशी समृद्धि का आकलन केवल आर्थिक वृद्धि के आधार पर नहीं बल्कि आबादी में उसके वितरण के आधार पर भी किया गया है।
  • यह सूचकांक पहली बार जारी किया गया।
  • इसमें सूचकांक में ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात आस्ट्रिया की राजधानी वियना दूसरे तथा कोपेनहेगन (डेनमार्क) तीसरे स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में भारत के तीन शहरों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में बंगलुरू 83वें स्थान के साथ भारतीय शहरों में शीर्ष पर रहा।
  • जबकि सूचकांक में दिल्ली का 101वां और मुंबई का 107वां स्थान रहा।
  • ताइपे (ताइवान) (16वां स्थान) एकमात्र ऐसा एशियाई शहर है, जो शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.picsaindex.com/what-is-inclusive-prosperity/

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/three-indian-cities-bengaluru-delhi-mumbai-feature-in-global-inclusive-prosperity-index/story/390861.html