प्रिंस सऊद अल-फैसल

prince saud al faisal

प्रश्न-09 जुलाई, 2015 को प्रिंस सऊद अल-फैसल का निधन हो गया। वह पूर्व विदेश मंत्री थे-
(a) सऊदी अरब के
(b) संयुक्त अरब अमीरात के
(c) कतर के
(d) ओमान के
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 09 जुलाई, 2015 को सऊदी अरब के पूर्व विदेश मंत्री प्रिंस सऊद अल-फैसल बिन अब्दुल अजीज अल सऊद का 75 वर्ष की आयु में सं.रा. अमेरिका में निधन हो गया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रिंस सउद अल-फैसल विश्व के सबसे अधिक समय तक विदेश मंत्री रहने वाले व्यक्ति थे।
  • ध्यातव्य है कि वह अक्टूबर, 1975 से 29 अप्रैल, 2015 तक लगभग 40 वर्षों तक सऊदी अरब के विदेश मंत्री रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/Saud_bin_Faisal_bin_Abdulaziz_Al_Saud
http://www.aljazeera.com/news/2015/07/obituary-saudi-fm-prince-saud-al-faisal-150709195843882.html
http://www.theguardian.com/world/2015/jul/10/prince-saud-al-faisal