प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड-2015

pride of Britain award 2015

प्रश्न-डी पटेल (Dee Patel) जो हाल ही में चर्चा में रहे किस देश के नागरिक हैं?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2015 को 17वें प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड-2015 की घोषणा की गई।
  • भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक डी पटेल (Dee Patel) को आउटस्टेंडिंग ब्रेवरी (अद्वितीय साहस) की श्रेणी में प्राइड ऑफ ब्रिटेन पुरस्कार-2015 से पुरस्कृत किया गया।
  • 18 मई, 2015 को उन्होंने कार एक्सीडेंट में एक महिला की जान बचाई थी।
  • विविध श्रेणियों में दिया जाने वाला यह वार्षिक पुरस्कार 1999 में स्थापित किया गया था।
  • यह पुरस्कार उन ब्रिटिश नागरिकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण स्थितियों में बहादुरी का कार्य किया हो।
  • अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता इस प्रकार हैं-
  • चाइल्ड ऑफ करेज-बेली मेथ्यूज (Bailey Mathews) व जोशुआ विलियम्सन (Joshua Williamson)
  • आउटस्टेंडिंग ब्रेबरी-पीटर फुलर (Peter Fuller)
  • टीनएजर ऑफ करेज-सोहाना कोलिंस (Sohana Collins)
  • लिड्ल (lidl) यंग फंडरेजर (Fundraiser)-एमेलिया गेब्रूएर्स (Amelia Gebruers)
  • टीचर ऑफ द ईयर-एलेन वाइली (Elaine Wyllie), इत्यादि।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prideofbritain.com/winners-2015
http://www.itv.com/news/2015-09-28/pride-of-britain-awards-the-2015-winners/