प्रसिद्ध संगीतकार एम.के. सीताराम कुलाल का निधन

प्रश्न-एम.के. सीताराम कुलाल, जिनका जुलाई, 2019 में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रसिद्ध कवि और संगीतकार थे?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2019 को तुलु-कन्नड़ नाट्यकार, अनुभवी कवि और संगीतकार एम.के. सीताराम कुलाल का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • कर्नाटक तुलु साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कुलाल द्वारा 10 तुलु फीचर फिल्मों के लिए लगभग 23 गाने लिखे गए।
  • इन्होंने 12 से अधिक तुलु नाटक और एक फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी लिखा।
  • अपनी लेखन कौशल से कुलाल को अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए, जैसे-‘‘तुलु रत्न’’, ‘‘प्रेमेडा तुलुवे’’, ‘‘तुलु श्री’’, और ‘‘तुलु साहित्य रत्नाकर’’ इत्यादि।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/kerala/poet-attur-ravi-varma-passes-away/article28726258.ece