प्रसार भारती और म्यामांर के मिजीमा मीडिया ग्रुप में समझौता

प्रश्न-हाल ही में प्रसार भारती और किस देश के मिजीमा मीडिया ग्रुप के मध्य प्रसारण के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) भूटान
(b) म्यांमार
(c) थाईलैंड
(d) मालदीव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2018 को प्रसार भारती और म्यांमार के मिजीमा मीडिया ग्रुप के मध्य प्रसारण के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता-ज्ञापन प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेमपति और मिजीमा के मुख्य संपादक और प्रबंधन निदेशक सोए मींट (Soe Myint) की उपस्थिति में नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के अंतर्गत पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रों के साथ संस्कृति, मनोरंजन, शिक्षा, विज्ञान, समाचार और खेल सहित शैलियों की एक विस्तृत शृंखला को आच्छादित करना शामिल है।
  • समाचार और सांस्कृतिक सामग्री में मीडिया विनिमय भी होगा।
  • प्रसार भारती की स्थापना 23 नवंबर, 1997 को हुई थी।
  • यह प्रसार भारती अधिनियम के तहत स्थापित एक वैधानिक स्वायत्त निकाय है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.mizzima.com/news-domestic/mizzima-announces-broadcast-partnership-indian-broadcaster
http://ddnews.gov.in/national/prasar-bharati-mizzima-media-myanmar-ink-mou
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=352001