प्रशांत कुमार

Prashant Kumar takes charge as SBI CFO

प्रश्न-हाल ही में प्रशांत कुमार सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (C.F.O) नियुक्त हुए?
(a)  बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c)  भारतीय स्टेट बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑपु इंडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2018 को प्रशांत कुमार भारतीय स्टेट बैंक (S.B.I.) के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त हुए।
  • इस पद पर इन्होंने अंशुला कांत का स्थान लिया।
  • इससे पूर्व वह एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) और कॉरपोरेट विकास अधिकारी थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/prashant-kumar-takes-charge-as-sbi-cfo/article24966736.ece
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/prashant-kumar-takes-charge-as-cfo-of-sbi-118091700706_1.html