डायल-एफआईआर योजना

प्रश्न-किस राज्य की पुलिस द्वारा डायल-एफआईआर योजना की शुरूआत की जाएगी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डायल एफआईआर योजना (Dial-Fir Scheme) की शुरूआत की जाएगी।
  • देश में यह अपनी तरह की पहली योजना होगी।
  • योजना के तहत आम आदमी पुलिस थाने में गए बिना आये दिन होने वाले अपराधों की प्राथमिकी दर्ज करा सकता है।
  • इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों की तस्वीरों का एक ऑनलाइन डोजियर तैयार कराया जा रहा है।
  • इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पुलिस आतंकवाद रोधी एवं प्रक्रिया नेटवर्क का विस्तार कर रही है। जिसके लिए 100 से अधिक नए कमांडो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-otherstates/up-to-launch-first-ever-dial-fir/article24963895.ece