प्रवासी प्रजाति के संरक्षण पर 13वें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का शुभंकर

प्रश्न-अगले वर्ष गुजरात में होने वाले प्रवासी प्रजाति के संरक्षण पर 13वें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का शुभंकर (Mascot) क्या है?
(a) सफेद पांडा
(b) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(c) सिंधु डॉल्फिन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ (Great Indian Bustard) को अगले वर्ष (15-22 फरवरी, 2020) गुजरात में होने वाले प्रवासी प्रजाति के संरक्षण पर 13वें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (13th UN Conversation the Conversation of Migratory Species (CMS) (CoP-13) का शुभंकर (Mascot) घोषित किया।
  • शुभंकर ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को मंत्रालय द्वारा ‘गिबी’ (GIBI) के रूप में नामित किया गया है।
  • इस सम्मेलन में 120 से अधिक देश भागीदारी करेंगे।
  • ध्यातव्य है कि भारत वर्ष 1983 से CMS का पक्षकार है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188264

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/centre-launches-logo-mascot-for-cop-13-on-migratory-species-to-be-held-in-2020-119020801013_1.html