प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ

Governor V Shanmuganathan on Saturday launched the Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan

प्रश्न-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ कब हुआ?
(a) 9 जून, 2016
(b)20 मई, 2016
(c) 1 जनवरी, 2016
(d)15 अप्रैल, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 जुलाई, 2016 को मेघालय के राज्यपाल वी. शंमुगनाथन ने पूर्वी खासी जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की।
  • इस मौके पर दिन भर के लिए माताओं के लिये बच्चों के जन्म पूर्व एवं जन्म पश्चात देखभाल के लिए चिकित्सकीय कैम्प लगाया गया।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत महीने की नवीं तारीख को सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त चेकअप और इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://meghalaya.gov.in/megcms/sites/default/files/press_release/9.7.16%20355.pdf
http://wyrta.com/pradhan-mantri-surakshit-matritva-abhiyan-launched/
http://www.assamtribune.com/scripts/detailsnew.asp?id=jul1116/oth054