डीआरडीओ द्वारा आईआईटी मद्रास और आईआईटी मुंबई के साथ समझौता

DRDO inks pact with IITs for Centre for Propulsion Technology

प्रश्न-अभी हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आईआईटी मुंबई और आईआईटी मद्रास के साथ किस सेंटर की स्थापना हेतु समझौता किया है?
(a) प्रणोदन प्रौद्योगिकी केंद्र
(b) प्रणोदन इम्यूलशन केंद्र
(c) वायुयान प्रौद्योगिकी केंद्र
(d) क्रायोजनिक प्रौद्योगिकी केंद्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 जुलाई, 2016 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दो आईआईटी संस्थानों आईआईटी मुंबई और आईआईटी मद्रास के साथ प्रणोदन प्रौद्योगिकी के एक द्विनोडल सेंटर (CoPT) की स्थापना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इसका उद्देश्य संबंधित महत्वपूर्ण एयरोस्पेश प्रौद्योगिकियों के विकास हेतु अनुसंधान के प्रयासों को दिशा देने के लिए डीआरडीओ और आईआईटी के बीच तालमेल स्थापित करना है।
  • केंद्र प्रणोदन प्रौद्योगिकीय से संबंधित कार्यक्रमों के लिए एक तंत्र विकसित करेगा जहां रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उन्नत अनुसंधान किए जाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://airworldservice.org/english/archives/29592
http://www.business-standard.com/article/news-ians/bombay-madras-iits-to-develop-aero-propulsion-tech-for-drdo-116070900450_1.html
http://www.deccanherald.com/content/556998/drdo-iits-sign-deal-develop.html
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/drdo-inks-pact-with-iits-for-centre-for-propulsion-technology-2903368/