प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना

प्रश्न-9 मई‚ 2022 को रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित रेलटेल की पब्लिक वाई-फाई सेवाओं को कितने रेलवे स्टेशनों पर शुभारंभ किया ?
(a) 50 (b) 75
(c) 100 (d) 125
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई‚ 2022 को रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित रेलटेल की पब्लिक वाई-फाई सेवाओं का एक्सप्रेस के पायलट प्रोजेक्ट का 100 रेलवे स्टेशनों पर शुभारंभ किया।
  • ये 100 रेलवे स्टेशन 22 राज्यों में स्थित है और इनमें ए1, ए‚ श्रेणी के 71 स्टेशन और अन्य श्रेणी के 29 स्टेशन शामिल हैं।
  • बाद में रेलटेल की पीएम-वाणी आधारित पब्लिक वाई-फाई सेवाओं की एक्सेस को जून‚ 2022 के अंत तक चरणबद्ध रूप से 6102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है) तक विस्तारित किया जाएगा।
  • इस वाई-फाई नेटवर्क को एक्सेस करने हेतु‚ वर्तमान में ‘Wi-DOT’ नामक एंड्रॉइड मोबाइल आधारित ऐप का उपयोग किया जा सकता है‚ जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • पीएम-वाणी भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है‚ जो सभी सिलो (Silo) वाई-फाई नेटवर्क को आसानी से उपयोग करने और जनता के लिए ब्रॉडबैंड उपयोग को बढ़ाने के लिए जोड़ता है।
  • रेलटेल‚ रेल मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/Main-News-Details.aspx?id=440635