एनईएचएचडीसी-इट्‌सी के मध्य समझौता

प्रश्न-9 मई‚ 2022 को उत्तर-पूर्वी हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम (एनईएचएचडीसी) और वैश्विक बाजार इट्‌सी (ETSY) के मध्य किस संबंध में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) इस निगम में निवेश हेतु
(b) एनईएचएचडीसी का अधिग्रहण करने हेतु
(c) उत्तर-पूर्व के छोटे और पारंपरिक कारीगरों की सहायता करने हेतु
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई‚ 2022 को उत्तर-पूर्वी हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम (एनईएचएचडीसी) और वैश्विक फर्म इट्‌सी के मध्य उत्तर-पूर्व के छोटे और पारंपरिक कारीगरों की सहायता करने हेतु एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • समझौता-ज्ञापन से संबंधित तथ्य
  • इसके तहत‚ इट्‌सी‚ एनईएचएचडीसी के साथ मिलकर विशेष रूप से उत्तर-पूर्व के कारीगरों हेतु सक्षमता कार्यक्रमों को विकसित करेगा।
  • इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बिक्री एवं उद्यमिता पर मॉड्‌यूल और उनके उत्पादों की व्यापक बाजार तक पहुंच के अवसर पैदा करना भी शामिल।
  • इटसी का उद्देश्य- भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र में कारीगरों‚ कलाकारों व छोटे उद्यमियों को ऑनलाइन कारोबार शुरू करने और प्रबंधित करने हेतु महत्वपूर्ण उपकरणों एवं संसाधनों से युक्त करना।
  • इट्‌ली द्वारा विक्रेताओं को डिजिटल सक्षमता सेवाएं प्रदत्त।
  • बिक्री के तरीकों पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन।
  • इस साझेदारी से इट्‌सी मंच पर लाखों खरीइददारों हेतु क्षेत्र के स्वदेशी उत्पाद (कपड़ा‚ बेंत एवं बांस उत्पाद‚ सहायक उपकरण और कई अन्य श्रेणियां) ऑनलाइन उपलब्ध कराने में सहायक।
  • उत्तर पूर्व के सभी 8 राज्यों- अरुणाचल प्रदेश‚ असम‚ मणिपुर‚ मेघालय‚ मिजोरम‚ नगालैंड‚ सिक्किम और त्रिपुरा के कारीगरों को इट्‌सी पर स्थान प्रदत्त।
  • इस कार्यक्रम के तहत‚ एक निश्चित धनराशि का नि:शुल्क विज्ञापन क्रेडिट प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://easternmirrornagaland.com/nehhdc-signs-mou-with-etsy-to-support-artisans-from-northeast-india/