लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0

प्रश्न-लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 8 मई‚ 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया।
(b) इस योजना का उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
(c) लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्‌यक्रम में जिसकी अवधि न्यूनतम 2 वर्ष होगी‚ में प्रवेश लेने हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी।
(d) बालिकाओं की सर्वोत्तम देखभाल करने वाली ग्राम पंचायतों को ‘लाड़ली लक्ष्मी’ ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मई‚ 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान ल़ाडली लक्ष्मी योजना-2.0 का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बेटियों से सतत संवाद स्थापित करने हेतु लाड़ली ई-संवाद ऐप का भी लोकार्पण किया।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0
  • उद्देश्य- बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
  • योजनांतर्गत बेटियों का आत्म-विश्वास बढ़ाने‚ आर्थिक सशक्तिकरण‚ कौशल संवर्द्धन और उनके पोषण स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का निर्णय।
  • बालिकाओं की सर्वोत्तम देखभाल करने वाली ग्राम पंचायतों को ‘लाड़ली लक्ष्मी’ पंचायत घोषित किया जाएगा।
  • लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्‌यक्रम में जिसकी अवधि न्यनतम 2 वर्ष होगी‚ प्रवेश लेने हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि (25 हजार रुपये) दो समान किश्तों में प्रदत्त।
  • उच्च शिक्षा में स्नातक डिग्री अध्ययन या व्यावसायिक डिप्लोमा हेतु शिक्षण शुल्क का वहन राज्य सरकार द्वारा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/Main-News-Details.aspx?id=440557#:~:text=In%20Madhya%20Pradesh%2C%20Chief%20Minister,were%20present%20in%20the%20programme.