अडानी ग्रुप को यूएई टी 20 लीग में फ्रेंचाइजी हासिल

प्रश्न-9 मई‚ 2022 को अडानी ग्रुप के अडानी स्पोट्‌र्स लाइन कंपनी ने यूएई टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी के स्वामित्व एवं संचालन का अधिकार हासिल किया। इस लीग में कितनी टीमें भाग लेंगी।
(a) 6 (b) 8
(c) 10 (d) 12
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई‚ 2022 को अडानी ग्रुप की अडानी स्पोट्‌र्स लाइन कंपनी ने यूएई टी 20 लीग में फ्रेंचाइजी के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल किया।
  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के टी-20 लीग के अध्यक्ष खलिद अल जारूनी ने एक फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के रूप में यूएई की टी 20 लीग के साथ अडानी समूह के जुड़ने की घोषणा की।
  • यूएई टी 20 लीग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड‚ लैंसर कैपिटल‚ जीएमआर ग्रुप और कैपरी ग्लोबल की भी 1-1 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त यूएई टी 20 लीग एक वार्षिक आयोजन होगा।
  • इसमें 34 मैंचों की प्रतियोगिता में 6 टीमें भाग लेंगी।
  • यह लीग आगामी क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://theprint.in/sport/indias-adani-group-acquires-franchise-in-upcoming-uaes-t20-league/948950/