हरित स्वास्थ्य गठबंधन
(Green Health Alliance)

प्रश्न-‘हरित स्वास्थ्य गठबंधन’ (GHA) से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
1. 9 मई‚2022 को ‘ग्रीन हेल्थ एलायंस’ का शुभारंभ किया गया।
2. हरित स्वास्थ्य गठबंधन का शुभारंभ यूएसएआईडी‚ रॉकफेलर फाउंडेशन और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय (भारत सरकार) द्वारा किया गया।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न तो 2
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • एलायंस के मुख्य कार्य-
  • उल्लेखनीय है कि ग्रीन हेल्थ एलायंस ‚ स्वास्ति‚ व्रुति‚ लचीला‚ बोस्टन जैसे विविध हितधारकों के एक क्रिया उन्मुख समुदाय के रूप में सकारात्मक जलवायु कार्यवाई के माध्यम से मजबूत और स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की विशेषज्ञता को एकीकृत करेगा।
  • ध्यातव्य है कि हरित स्वास्थ्य संगठन का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र में जलवायु तटस्थ समाधान की पहचान करना तथा स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र में इनका समर्थन करना।
  • यह गठबंधन स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र और जलवायु प्रभाव के प्रतिच्छेदन पर नवीन समाधान पर विचार करने और स्केल करने के लिए एक विश्वसनीप मंच विकसित करेगा।

अन्य तथ्य:-

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://theprint.in/ani-press-releases/green-health-alliance-gha-launched-in-association-with-usaid-rockefeller-foundation-and-the-office-of-the-principal-scientific-adviser-to-the-government-of-india/949187/