प्रधानमंत्री द्वारा ‘भीम आधार पे’ की शुरुआत

BHIM-Aadhar –a digital payment platform launched by the Prime Minister

प्रश्न-‘आधार पे’ से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए-
(i) यह एक बायोमीट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली है।
(ii) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल, 2017 को इसकी शुरूआत की।
(iii) इसके लिए उपभोक्ता और व्यापारी दोनों का बैंक एकाउंट आधार से लिंक होना आवश्यक नहीं है।
(iv) लेन-देन हेतु डेबिट कार्ड, पिन और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य

(a) केवल (i),(ii) तथा (iv)
(b) केवल (ii) तथा (iv)
(c) केवल (i) तथा (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2017 को प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नागपुर (महाराष्ट्र) में ‘भीम आधार पे’ की शुरूआत की।
  • यह एक बायोमीट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली है।
  • इस प्रणाली के शुरू होने के बाद लेन-देन के लिए डेबिट कार्ड, पिन और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ‘भीम आधार पे’ के जरिए डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया आसान हो गई। अब केवल अंगूठे का प्रयोग कर लेन-देन हो जाएगा।
  • यह ऐप व्यापारियों के लिए बनाया गया है जिससे वह ग्राहक से मात्र आधार संख्या के द्वारा भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस हेतु उपभोक्ता और व्यापारी का दोनों का बैंक एकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
  • इसके अलावा व्यापारी के पास बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होना आवश्यक है।
  • आधार पे के माध्यम से भुगतान पर किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • गौरतलब है 8 नवंबर, 2016 को विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद देश में डिजिटल लेन-देन का प्रयोग बढ़ा है और ‘भीम आधार पे’ की शुरूआत इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161046
https://twitter.com/NITIAayog/status/852809110990999553
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-the-launch-of-various-government-projects-and-schemes-in-nagpur/?comment=disable
http://www.jansatta.com/business/prime-minister-narendra-modi-launched-bhim-aadhaar-pay-now-make-payments-with-fingerprint/299304/