प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-सेहत योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों को चिकित्सा सुविधा देने वाला देश का पहला जिला

प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में केंद्र शसित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का कौन जिला प्रधामनंत्री जन आरोग्य योजना-सेहत योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला जिला बन गया है?
(a) सांबा
(b) बड़गाम
(c) रामबन
(d) रियासी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल‚ 2022 में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग का सांबा जिला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-सेहत योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला जिला बन गया है।
  • जिले में 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के विशेष पंजीकरण अभियान के बाद
  • इस जिले में कुल 62641 परिवार के लगभग 304510 लोग इस योजना के गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं।
  • इस कार्ड पर सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का उपचार नि:शुल्क कराया जाता है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/Main-News-Details.aspx?id=439971