प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा

PM Narendra Modi’s visit to the USA

प्रश्न- 23-29 सितंबर, 2015 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर रहे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र को कब संबोधित किया ?
(a) 25 सितंबर, 2015 (b) 26 सितंबर, 2015
(c) 27 सितंबर, 2015 (d) 24 सितंबर, 2015
उत्तर (a)
संबंधित तथ्य

  • 23-29 सितंबर, 2015 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र में भाग लेने हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर रहे।
  • 24 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में वित्तीय क्षेत्र के वरिष्ठ अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की।
  • बैठक में जे.पी. मोरगन के चेयरमैन, सीईओ और अध्यक्ष जैमी डीमोन, एआईजी इंश्योरेंस के अध्यक्ष और सीईओ पैटर हैंगकॉक तथा जनरल अटलांटिक के सीईओ बिल फोर्ड सहित अन्य प्रमुख अमेरिकी कंपनी के सीइओ बैठक में उपस्थित थे।
  • इस बैठक में प्रधानमंत्री ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’’ की परिकल्पना रखी।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले 15 महीनों में हुई आर्थिक प्रगति को रेखांकित किया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के सर्वोच्च अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की।
  • 24 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइस के प्रधानमंत्री डॉ.राल्फ गोंजाल्विस तथा गुयाना के राष्ट्रपति डेविड ग्रेगर के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक की।
  • प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान इन सभी नेताओं के साथ संपर्क और बुनियादी ढांचा, सतत विकास के लक्ष्यों तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य वैश्विक संगठनों में सुधार पर चर्चा की।
  • 25 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र के ‘2015 के बाद विकास का एजेंडा’ अपनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
  • प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून एवं विश्व बैंक के अध्यक्ष डॉ. जिम योंग किम से मुलाकात की।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन तथा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनस्टेसिएडेस के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की।
  • 26 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क शहर में आयोजित जी-4 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।
    उल्लेखनीय है कि जी-4 समूह में भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं।
  • इस शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार करने के बारे में चर्चा की गई।
  • इसके बाद वे सैन जोस कैलिफोर्निया गए जहां उन्होंने टेस्ला मोटर्स का दौरा किया।
  • इसके अलावा उन्होंने एप्पल इंक के सीइओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला तथा गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की।
  • 27 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री ने सैप सेंटर, सैन होसे में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
  • 27 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री ने ‘सिलिकान वैली’ का दौरा किया।
  • उल्लेखनीय है कि वे सिलिकान वैली का दौरा करने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं।
    जहां उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात की।
  • 28 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की।
  • इसके अलावा उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसियो ओलांद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डैविड कैमरून से मुलाकात की।
  • इन बैठकों के दौरान जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
  • 28 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री ने शांति स्थापना के अभियानों से संबंधित शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outgoing-visit-info-hi.htm?2/807/Visit+of+Prime+Minister+to+USA+September+2328+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25853/Transcript+of+Press+Briefing+by+Official+Spokesperson+on+the+Prime+Ministers+first+day+of+programme+in+California+September+26+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25850/Media+Statement+by+the+Official+Spokesperson+on+G4+Summit
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25847/Transcript+of+Media+Briefing+by+Official+Spokesperson+on+Prime+Ministers+ongoing+visit+to+United+States+of+America+September+25+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25856/Statement+by+Prime+Minister+at+the+Summit+on+Peacekeeping+in+New+York
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25862

One thought on “प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा”

Comments are closed.