प्रधानमंत्री की आयरलैंड यात्रा

PM's visit to Ireland

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इससे पूर्व किस प्रधानमंत्री ने इस देश का दौरा किया था?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) पं. जवाहर लाल नेहरु
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड के एक दिवसीय दौरे पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि यह 59 वर्ष बाद प्रधानमंत्री स्तर पर आयरलैंड की पहली यात्रा है।
  • इससे पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने वर्ष 1956 में आयरलैंड का दौरा किया था।
  • भारत और आयरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना वर्ष 1947 में हुई थी।
  • भारत और आयरलैंड के बीच परंपरागत रूप से मधुर एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जो स्वतंत्रता आंदोलन के समय से चले आ रहे हैं। वर्तमान यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी।
  • 23 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
  • दोनों नेताओं ने आतंकवाद, कट्टरता सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों और यूरोप एवं एशिया की परिस्थितियों के बारे में व्यापक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • वार्ता के पश्चात दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन, गरीबी उन्मूलन, संपोषणीय विकास लक्ष्यों, पर्यावरण एवं निरस्त्रीकरण सहित वैश्विक चुनौतियों पर बहुपक्षीय मंचों में साथ मिलकर काम करने को सहमत हुए।
  • आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को आयरलैंड क्रिकेट टीम की जर्सी और एक ‘हलिंग किट’ उपहार के रूप में दिया। ‘हर्लिंग’ आरयरलैंड के प्रमुख खेलों में से एक है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयरलैंड में बसे भारतीय समुदाय से मुलाकात की।
  • आयरलैंड में संस्कृति की शिक्षा देने वाले वहां के एक स्थानीय स्कूल, जॉन स्टॉटिश में पढ़ने वाले छात्रों ने नरेंद्र मोदी के स्वागत में संस्कृत के श्लोकों का गान किया।
  • उल्लेखनीय है कि आयरलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 26,000 है।
  • प्रधानमंत्री उसी दिन आयरलैंड की राजधानी डबलिन से न्यूयार्क के लिए प्रस्थान किए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25837/Statement+by+Prime+Minister+at+the+Joint+Press+Briefing+with+Prime+Minister+of+Ireland
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25830/Prime+Ministers+visit+to+Ireland