प्रधानमंत्री ‘उज्जवला योजना’ : निर्धारित समय से पूर्व लक्ष्य की प्राप्ति

Govt achieves target of 5 cr free LPG connections 8 months ahead of schedule

प्रश्न-3 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 5 करोड़वां एल.पी.जी. कनेक्शन किसको प्रदान किया?
(a) शैला बेगम
(b) अमोल देवी
(c) तकदीरन
(d) माया देवी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ हुआ, इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार अगले 3 साल (मार्च, 2019) में 5 करोड़ BPL परिवारों को मुफ्त में L.P.G. कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजना का उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना, साथ ही महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा देना है।
  • इस योजना का कुल बजट 8000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया। प्रत्येक लाभार्थी के लिए 1600 रुपये का प्रावधान था।
  • 3 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना निर्धारित लक्ष्य से 8 महीने पूर्व 5 करोड़ एल.पी.जी. गैस कनेक्शन लक्ष्य को प्राप्त किया। लोक सभा स्पीकर ने दिल्ली की मुस्लिम महिला ‘तकदीरन’ को 5 करोड़वां एल.पी.जी. गैस कनेक्शन प्रदान किया।
  • केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मार्च, 2020 तक गरीब परिवार को तीन करोड़ अतिरिक्त L.P.G. कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • विभिन्न प्रदेशों में वितरित L.P.G. गैस कनेक्शनों में सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया।
  • उत्तर प्रदेश       87 लाख गैस कनेक्शन
  • पश्चिम बंगाल     67 लाख गैस कनेक्शन
  • बिहार               61 लाख गैस कनेक्शन
  • मध्य प्रदेश         45 लाख गैस कनेक्शन

[सुधांशु पांडेय ]

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx?relid=0
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/govt-achieves-target-of-5-cr-free-lpg-connections-8-months-ahead-of-schedule/articleshow/65260280.cms