प्रथम सुकुमार सेन स्मृति व्याख्यानमाला

Election Commission to host 1st Sukumar Sen Memorial Lecture

प्रश्न-23 जनवरी, 2020 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम सुकुमार सेन व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें पहला व्याख्यान किसने दिया?
(a) राम नाथ कोविंद
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) सुनील कुमार अरोड़ा
(d) एम. वेंकैया नायडू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2020 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम सुकुमार सेन स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
  • इस व्याख्यानमाला का लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग के संवैधानिक शासनादेश के भीतर राष्ट्र के लोकतांत्रिक विमर्श को सकारात्मक बनाना था।
  • इसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहला व्याख्यान दिया।
  • भारत निर्वाचन आयोग की शुरुआत के 70 वर्ष पूरे होने पर आयोग द्वारा भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में यह वार्षिक व्याख्यान माला आयोजित हुई।
  • सुकुमार सेन का जन्म 2 जनवरी, 1898 को हुआ था।
  • सुकुमार सेन ने 21 मार्च, 1950 से 19 दिसंबर, 1958 तक भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया।
  • सेन ने वर्ष 1952 एवं 1957 में देश के प्रथम दो लोक सभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
  • इस अवसर पर प्रणब मुखर्जी ने भारत के प्रथम चुनाव पर रिपोर्ट का एक री-प्रिंट जारी किया, साथ ही सुकुमार सेन पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://eci.gov.in/files/file/11707-shri-pranab-mukherjee-delivers-the-1st-sukumar-sen-memorial-lecture-hosted-by-election-commission-of-india-to-mark-its-70th-year-of-inception/

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx

http://www.newsonair.com/News?title=Election-Commission-to-host-1st-Sukumar-Sen-Memorial-Lecture&id=379200