प्रथम आईएएफ आरएमएएफ संयुक्त वायु अभ्यास, 2018

प्रश्न-20-23 अगस्त, 2018 के मध्य भारतीय वायुसेना ने किस देश की वायुसेना के साथ संयुक्त वायु अभ्यास संपन्न किया?
(a) ओमान
(b) मलेशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इस्राइल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-23 अगस्त, 2018 के मध्य भारतीय वायुसेना (IAF) और रॉयल मलेशियाई वायुसेना (RMAF) के मध्य सुबंग एयर बेस, मलेशिया में संयुक्त वायु अभ्यास संपन्न हुआ।
  • यह IAF और RMAF के बीच पहला द्विपक्षीय अभ्यास था।
  • उद्देश्य-दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य संबंधों को मजबूत करना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.malaysiandefence.com/rmaf-iaf-joint-exercise/
http://zeenews.india.com/india/after-exercise-pitch-black-iaf-c-17-su-30mki-in-malaysia-for-first-ever-bilateral-air-exercise-with-raaf-2134248.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/first-ever-iaf-rmaf-joint-air-exercise-begins-in-malaysia-118082001298_1.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=182029