विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने अभिनेताओं की सूची, 2018

प्रश्न-22 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा जारी विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल भारतीय अभिनेता हैं-
(a) आमिर खान एवं अक्षय कुमार
(b) सलमान खान एवं अक्षय कुमार
(c) अक्षय कुमार एवं शाहरूख खान
(d) आमिर खान, सलमान खान एवं अक्षय कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा ‘विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं’ (The World’s Highest-Paid Actors) की सूची, 2018 जारी की गई।
  • इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता जॉर्ज क्लूनी 239 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर रहे।
  • अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जॉनसन (द रॉक) 124 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रहे।
  • अमेरिकी अभिनेता एवं निर्माता रॉबर्ट जॉन डॉनी जूनियर 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ 64.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे।
  • प्रसिद्ध चीनी अभिनेता जैकी चैन 45.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
  • इस वर्ष इस सूची में 2 भारतीय अभिनेताओं को शामिल किया गया है।
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 40.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ सातवें स्थान पर रहे जबकि अभिनेता सलमान खान 38.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई के साथ 9वें स्थान पर रहे।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.forbes.com/sites/natalierobehmed/2018/08/22/the-worlds-highest-paid-actors-2018-george-clooney-tops-list-with-239-million/#342eaafa7dfd

One thought on “विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने अभिनेताओं की सूची, 2018”

  1. नमस्कार !! मै आपके इ पत्रिका edristi के पहले अंक से ही जुडा हूँ और प्रारंभ से ही दैनिक पाठक हूँ ….जिसकी वजह से मैं लोअर 2015 के बाद से लगातार 2016 ,2017 पीसीएस का मुख्य परीक्षा में शामिल होता रहा हूँ ….कई बार पहले भी हमने वेबसाइट और पत्रिका के सम्बन्ध में प्रतिक्रियाएं भी दी हैं ………..मैं आपका आभारी हूँ …….लेकिन मित्र एक बात आप की पुरी टीम से कहना चाहता हूँ कि पहले आपकी पत्रिका 100 पेज के लगभाग में होती थी तो बड़ी अच्छी और सारगर्भित होती थी लेकिन अब आपने उसे 250-300 पेज करने के चक्क्कर में बहुत व्यर्थ मटेरियल भी संकलित किया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से बहुत सटीक नही लगता || व्यर्थ मटेरियल बढ़ने से पत्रिका पढना अरुचिकर होता है और सबसे बड़ी दिक्कत फ़ास्ट रिवीजन नही हो पाता !!! धन्यवाद !!सादर !! मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपके मेरे प्रतिक्रिया पर अमल जरूर करेंगे !!

Comments are closed.