पोस्ट कोविड कोच

Iran drops India from Chabahar rail project, cites funding delay

प्रश्न-14 जुलाई, 2020 को रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार कहां स्थित रेल कोच फैक्ट्री ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक पोस्ट कोविड कोच डिजाइन किया है?
(a) लालगंज
(b) चेन्नई
(c) पेरंबूर
(d) कपूरथला
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2020 को रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक ‘पोस्ट कोविड कोच’ डिजाइन किया है।
  • भारतीय रेलवे ने सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने हेतु यह कोच बनाया है।
  • इस कोच में हैंडसफ्री सुविधाओं कॉपर कोटिंग युक्त रेंलिंग व चिटकनी और प्लाज्मा एयर प्यूरीफायर के अलावा टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग भी की गई है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1638516