भारत चाबहार रेल परियोजना से बाहर

Indian Railways creates POST COVID COACH to ensure safer journey

प्रश्न-जुलाई, 2020 में ईरान ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर करने की घोषणा की। भारत और ईरान द्वारा किस वर्ष इस परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?
(a) वर्ष 2018
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2004
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में ईरान ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर करने की घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और ईरान द्वारा वर्ष 2016 में चाबहार बंदरगाह से जहेदान और अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगने वाली रेलवे लाइन का निर्माण करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गये थे।
  • समझौते के तहत भारतीय रेलवे कंस्ट्रक्शन लि. (IRCON) ने इस परियोजना के लिए सारी सेवाएं, अधिरचना कार्य और वित्तपोषण प्रदान करने वादा किया था।
  • ईरान, अफगानिस्तान और भारत के बीच त्रिपक्षीय समझौते के तहत आवगमन और परिवहन गलियारे के एक हिस्से के रूप चाबहार-जहेदान रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारत जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वाला था।
  • इरानी सरकार ने भारत को इस परियोजना से हटाने का निर्णय पैसा देने और परियोजना को शुरू करने में हो रही देरी को बताया है।
  • इस निर्णय के बाद, अब ईरान इस रेलवे परियोजना पर भारत की सहायता के बिना काम शुरू करेगा।
  • जिसके लिए ईरानी राष्ट्रीय विकास निधि से लगभग 400 मिलियन डॉलर धन जारी किया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/iran-drops-india-from-chabahar-rail-project-cites-funding-delay/article32072428.ece
https://www.indiatoday.in/india/story/iran-moves-ahead-with-chabahar-zahedan-railway-project-without-indian-assistance-doors-not-closed-for-india-to-join-1700487-2020-07-14