विश्व युवा कौशल दिवस

World Youth Skills Day

प्रश्न-‘विश्व युवा कौशल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 जुलाई
(b) 15 जुलाई
(c) 14 जुलाई
(d) 10 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2020 को संपूर्ण ‘विश्व विश्व युवा कौशल दिवस’ (World Youth Skill Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) हैं-“Skills for a Resilint Youth” ।
  • इस दिवस का उद्देश्य वर्ष 2030 के आगामी सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) हेतु रोजगार के लिए शिक्षा और कौशल पर निम्न दो लक्ष्यों के प्रस्ताव को बढ़ावा देना हैं-

(i) लक्ष्य-4- समावेशी और समान गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसर को बढ़ावा देना।
(ii) सभी के लिए, समावेशी और सतत आर्थिक विकास, रोजगार और प्रतिष्ठित काम को बढ़ावा देना।

  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2014 को युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 जुलाई को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था।
  • इस अवसर पर भारत में कौशल भारत मिशन (Skill India Mission) शुरूआत की 5वीं वर्षगांठ मनाई गई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/world-youth-skills-day
https://www.ilo.org/newyork/events-and-meetings/WCMS_749667/lang–en/index.htm