पॉस्को स्टील और उत्तम गैल्वा स्टील समूह के मध्य समझौता

Uttam Galva Steel Group agreement between POSCO steel

प्रश्न-निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1.पॉस्को इंडिया-वाई डब्ल्यू यून
2. उत्तम गैल्वा-राजिंदर मिगलानी
3. टाटा स्टील-राज कमल
4. आर्सेलर स्टील-वाई.एस.पिल्लई
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 4
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2015 को दक्षिण कोरियाई इस्पात कंपनी पॉस्को ने उत्तम गैल्वा समूह के साथ महाराष्ट्र में 30 लाख टन प्रतिवर्ष एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • उल्लेखनीय है कि, प्रस्तावित 30 लाख टन क्षमता का एकीकृत इस्पात कारखाना महाराष्ट्र के सातराडा में स्थापित किया जायेगा।
  • इसमें 80% हिस्सेदारी उत्तम इस्पात समूह का है और 20% की हिस्सेदारी पॉस्को की है।
  • पॉस्को की यह पहली भारतीय इकाई है। इसमें पॉस्को की एक नयी प्रौद्योगिकी का प्रयोग होगा।
  • इस समझौते के तहत पहले 15 लाख टन सलाना क्षमता का कारखाना 1.5 अरब डॉलर के निवेश से लगाया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि, गैल्वा स्टील कंपनी की स्थापना राजिंदर मिग्लानी ने 1985 में किया। इसके चेयरमैन राजिंदर मिग्लानी है।
  • उत्तम गैल्वा स्टील्स लिमिटेड पश्चिमी भारत में कोल्ड रोल्ड (सीआर) स्टील और जस्ती स्टील (जीपी) के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है।
  • पॉस्को भारत, चीन, जापान और अमेरिका में इस्पात उत्पादक वैश्विक कंपनी है। इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओह-जून-कुओन (Oh-Joon kwon) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/companies/posco-partners-uttam-galva-in-bold-move-for-maharashtra-plant-113041500367_1.html
http://www.livemint.com/Companies/veq7pAvZVf6gzvxTPs7fwL/Uttam-Galva-Posco-to-set-up-steel-plant-in-Maharashtra.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/steel/posco-teams-up-with-uttam-galva-for-1-5-billion-maharashta-steel-plant/articleshow/48446103.cms
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/posco-will-with-uttam-galva-steel-plant/articleshow/48443353.cms