पैगोंग फ्रोजन लेक मैराथन‚ 2024

प्रश्न – 20 फरवरी‚ 2024 को पैगोंग फ्रोजन लेक मैराथन‚ 2024 का आयोजन किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में किया गया?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • पैगोंग के आसपास स्थित गांवों जिनमें मान‚ स्पैंगमिक और फोब्रांग शामिल लोगों ने धावकों की मेजबानी के साथ-साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
  • वर्ष 2023 में पहले संस्करण के रूप में आयोजित इस मैराथन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्‌र्स द्वारा आधिकारिक तौर पर विश्व की सबसे ऊंची फ्रोजन लेक हॉफ मैराथन के रूप में मान्यता दी गई थी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/ladakh-runners-pangong-frozen-lake-marathon-climate-change-2504908-2024-02-21https://nidhi.tourism.gov.in/home/event-details/882eae37-d385-4bb5-b7f2-03d2f6d95fa6