पूर्वोत्तर परिषद और कपड़ा मंत्रालय में समझौता

NEC and Ministry of Textiles sign MoU to harness the hidden potential of Cane &Bamboo of NER

प्रश्न-29 जनवरी, 2017 को पूर्वोत्तर परिषद और कपड़ा मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते का उद्देश्य क्या है?
(a) पूर्वोत्तर क्षेत्र में कपड़ा उद्योग का विस्तार
(b) महिला कर्मचारियों की सहायता
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करना
(d) पूर्वोत्तर क्षेत्र में कपड़ा उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष सुविधा प्रदान करना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2017 को पूर्वोत्तर परिषद और कपड़ा मंत्रालय के मध्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन करने हेतु शिलांग में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर राम मुईवा (सचिव, पूर्वोत्तर परिषद) तथा आलोक कुमार (विकास आयुक्त-हस्तशिल्प) ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र में बांस और बेंत उद्योग में छिपी संभावनाओं का दोहन कुशल श्रमिकों, प्रौद्योगिकी संप्रेषण, विपणन और संस्थागत सहायता के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59301
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157750