पुस्तक-स्वच्छ भारत क्रांति

Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat and Smriti Irani launch the book ‘Swachh Bharat Kranti’

प्रश्न-पुस्तक-स्वच्छ भारत क्रांति की प्रस्तावना किसने लिखी है?
(a) परमेश्वरन अय्यर
(b) नरेंद्र मोदी
(c) गजेन्द्र सिंह शेखावत
(d) हर्षवर्धन शृंगला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2020 को पुस्तक-स्वच्छ भारत क्रांति का आधिकारिक रूप से  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कपड़ा एवं महिला तथा बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में विमोचन किया।
  • पुस्तक ‘स्वच्छ भारत क्रांति’ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर द्वारा संपादित पुस्तक ‘स्वच्छ भारत रिवोल्यूशन’ का हिन्दी अनुवाद है।
  • स्वच्छ भारत क्रांति पुस्तक स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के विविध प्रकार के हितधारकों एवं योगदानकर्ताओं द्वारा 35 निबंधों के माध्यम से एसबीएम की उल्लेखनीय यात्रा दर्शाती है, जिन्होंने इस सामाजिक आंदोलन पर अपना परिप्रेक्ष्य साझा किया है।
  • निबंधों को 4 प्रमुख वर्गों में व्यवस्थित किया गया है, जो एसबीएम की सफलता के 4 प्रमुख स्तंभ हैं।
  • इन 4 प्रमुख स्तंभों में राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक वित्तपोषण, साझेदारियां और जनभागीदारी शामिल है।
  • इस पुस्तक की प्रस्तावना नरेंद्र मोदी ने लिखी है।
  • इस पुस्तक में अरुण जेटली, अमिताभ कांत, रतन टाटा, सदगुरु, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, तवलीन सिंह, बिल गेट्स एवं अन्य लोगों द्वारा लिखे गए निबंधों का एक संकलन है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/union-ministers-gajendra-singh-shekhawat-and-smriti-irani-launch-book-%E2%80%98swachh-bharat-kranti