‘थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट’ परियोजना

प्रश्न-4 अगस्त, 2020 को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ‘थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट’ परियोजना का उद्घाटन किया। इस गोल्फ रिसोर्ट परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना सिक्किम में स्थित है।
(b) यह परियोजना पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कार्यान्वित है।
(c) स्वदेश दर्शन के तहत इस परियोजना को पूर्वोत्तर क्षेत्र हेतु न्यू इको टूरिज्म इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट’ के तहत 92.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति राशि के साथ मंजूरी प्रदान की गई है।
(d) थेनजोल में गोल्फ कोर्स को कनाडा की सबसे बड़ी गोल्फ कोर्स आर्किटेक्चर कंपनी ग्राहम कुक एंड एसोसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2020 को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने ‘थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट’ परियोजना का उद्घाटन किया, जो मिजोरम में स्थित है।
  • यह परियोजना पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कार्यान्वित है।
  • स्वदेश दर्शन के तहत इस परियोजना को पूर्वोत्तर क्षेत्र हेतु ‘न्यू इको टूरिज्म इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट’ के तहत 92.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति राशि के साथ मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इस राशि में से 64.48 करोड़ रुपये की राशि थेनजोल और गोल्फ कोर्स के विभिन्न घटकों के लिए आवंटित है।
  • थेनजोल में गोल्फ कोर्स को कनाडा की सबसे बड़ी गोल्फ कोर्स आर्किटेक्चर कंपनी ग्राहम कुक एंड एसोसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • यह गोल्फ कोर्स 105 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित है, जिसमें से 75 एकड़ खेल क्षेत्र है।
  • इसमें 18 होल गोल्फ कोर्स एवं अमेरिकी कंपनी रेन बर्ड द्वारा लगाई गई स्वचालित स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली भी है।
  • इसमें 30 इको-लॉग हट्स, कैफेटेरिया, ओपन एयर फूड कोर्ट, रिसेप्शन एरिया और वेटिंग लाउंज भी है, जो साइबेरियाई पाइनवुड से निर्मित हैं।
  • मौजूदा समय में भारत में 230 से अधिक गोल्फ कोर्स हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1643329