पुस्तक-चेंजिंग इंडिया

प्रश्न-‘पुस्तक चेंजिंग इंडिया’ के लेखक हैं-
(a) के. हनुमन्था
(b) इंद्र कुमार गुजराल
(c) मनमोहन सिंह
(d) यशवंत सिन्हा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ का विमाचन नई दिल्ली में किया गया।
  • यह पुस्तक पांच खंडो में प्रकाशित है।
  • इस पुस्तक के लेखक पूर्व प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह हैं।
  • यह पुस्तक भारत के आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं पर प्रकाश डालती है।
  • इस पुस्तक में मनमोहन सिंह के जीवन चरित्र सहित भारत के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति मुद्दों का उल्लेख किया गया है।
  • चेंजिंग इंडिया के प्रथम भाग का शीर्षक है-भारत के निर्यात रुझान और आत्मनिर्भर विकास के लिए संभावनाएं (India’s Export Trends and Prospects for Self Sustained Growth)।

संबंधित लिंक…
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/when-scholarly-manmohan-singh-had-to-repeat-a-class/story/302105.html
https://www.bloombergquint.com/politics/changing-india-manmohan-singh-book-launch#gs.4D72ggg
https://timesofindia.indiatimes.com/india/was-not-afraid-of-speaking-to-press-as-pm-manmohan-singh/articleshow/67151246.cms
https://www.indiatoday.in/india/story/manmohan-singh-silent-pm-narendra-modi-press-conference-1412551-2018-12-19