पुस्तक-क्रिकेट द्रोण

प्रश्न-पुस्तक ‘क्रिकेट द्रोण’ के लेखक कौन हैं?
(a) अयाज मेनन और आनंद वसु
(b) जतिन परांजपे और आनंद वसु
(c) राजू भारतान और जतिन परांजपे
(d) आनंद वसु और बोरिया मजूमदार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 सितंबर, 2020 को पुस्तक ‘क्रिकेट द्रोण’ (Criket Drona) पेंगुइन द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
  • इस पुस्तक के लेखक जतिन परांजपे और आनंद वसु हैं।
  • यह पुस्तक भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट कोचों में से एक वासुदेव जगन्नाथ परांजपे पर लिखी गई है।
  • इस पुस्तक में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे भारत के महान क्रिकेटरों के क्रिकेट कैरियर आगे बढ़ाने में परांजपे के प्रभाव के विषय में जानकारी दी गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/book-on-renowned-coach-vasoo-paranjape-to-be-released-on-september-2/articleshow/77747648.cms

https://m.dailyhunt.in/news/india/english/adda247-epaper-adda/a+book+title+cricket+drona+on+renowned+coach+vasoo+paranjape-newsid-n209752128