पुलेला गोपीचंद

IIT Kanpur honours Pullela Gopichand with honorary doctorate
प्रश्न-भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को किस संस्थान द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किया गया?
(a) आईआईटी, खड़गपुर
(b) आईआईटी, कानपुर
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को आईआईटी, कानपुर द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।
  • इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी, कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. के. राधाकृष्णन ने पुलेला गोपीचंद के साथ-साथ इन्फोसिस की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति और मिसाइल महिला ‘टेसी थॉमस’ को भी यह सम्मान प्रदान किया।
  • पुलेला गोपीचंद वर्ष 2001 में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
  • इससे पूर्व पुलेला गोपीचंद को पद्मभूषण, पद्म श्री, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/iit-kanpur-honours-gopichand-with-honorary-doctorate-119062801125_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/off-the-field/iit-kanpur-honours-pullela-gopichand-with-honorary-doctorate/articleshow/69993118.cms