पीएसडी बैंक नॉर्ड ओपन टूर्नामेंट, 2020

प्रश्न-1 जुलाई, 2020 को पेइन, जर्मनी में संपन्न टेनिस प्रतियोगिता पीएसडी बैंक नॉर्ड ओपन टूर्नामेंट, 2020 का खिताब किसने जीता?
(a) सोमदेव देववर्मन
(b) सुमित नागल
(c) दिविज सरन
(d) साकेत मायनेनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2020 को टेनिस प्रतियोगिता पीएसडी बैंक नॉर्ड ओपन टूर्नामेंट, 2020 जर्मनी के पेइन (Peine) टाउन में संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारतीय टेनिस, खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के खिलाड़ी डेनियल मसूर को पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • सुमित नागल कोविड-19 महामारी के दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • नांगल वर्तमान में 127 नंबर के साथ भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thestatesman.com/sports/sumit-nagal-wins-psd-bank-nord-open-tournament-germany-1502905266.html

https://www.worldathletics.org/results/indoor-permit-meeting/2020/15-international-psd-bank-meeting-dusseldorf-7138771