आईसीसी के अंतरिम चेयरमैन

Shashank Manohar steps down as ICC Chairman

प्रश्न-1 जुलाई, 2020 को आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद किसे आईसीसी का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है?
(a) मनु साहनी
(b) इमरान ख्वाजा
(c) एहसान मनी
(d) कोलिन ग्रेव्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
  • उन्होंने दो बार, दो-दो वर्ष के  कार्यकाल को पूरा करने के बाद त्यागपत्र दे दिया।
  • नए चेयरमैन की नियुक्ति होने तक डिप्टी चेयरमैन हांगकांग के इमरान ख्वाजा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है।
  • शशांक मनोहर में वर्ष 2015 में आईसीसी चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया था।
  • शशांक मनोहर इससे पूर्व वर्ष 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भी अध्यक्ष रहे हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/shashank-manohar-steps-down-as-icc-chairman-imran-khwaja-takes-over-as-interim-head/article31963468.ece#:~:text=Shashank%20Manohar%20has%20formally%20stepped,next%20chairman’s%20election%20is%20finalised.

https://www.hindustantimes.com/cricket/icc-chairman-shashank-manohar-steps-down-after-two-stints/story-De5jkehb1Fe31wgC4a4giN.html