संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत

Indra Mani Pandey appointed India's Permanent Representative to United Nations in Geneva

प्रश्न-1 जुलाई, 2020 को कौन संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
(a) जे.एस. दीपक
(b) टी.एस. तिरुमूर्ति
(c) सैयद अकबरुद्दीन
(d) इंद्रमणि पांडे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2020 को केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी इंद्रमणि पांडे को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।
  • वे जिनेवा स्थित अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी भारत के स्थायी प्रतिनिधि होंगे।
  • वह वर्ष 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह राजीव के. चंदर का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.deccanherald.com/national/indra-mani-pandey-appointed-indias-permanent-representative-to-united-nations-in-geneva-855928.html