पीएसएलवी-सी 52 का सफल परीक्षण

प्रश्न-14फरवरी‚ 2022 को इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV)-सी 52 के जरिए किस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) ईओएस-03
(b) ईओएस-04
(c) ईओएस-07
(d) ईओएस-01
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • यह एसडीएससी शार श्रीहरिकोटा से 80वां ‘PSLV की 54वीं और एक्सएल विन्यास में PSLV की 23 वीं उड़ान (6 स्ट्रेप-ऑन मोटर्स) प्रक्षेपण यान मिशन था।
  • सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद बंगलुरू में इसरो टेलीमेंट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) ने उपग्रह का नियंत्रण हासिल कर लिया।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/launcher/pslv-c52-eos-04-mission#:~:text=India’s%20Polar%20Satellite%20Launch%20Vehicle,first%20launch%20pad%20at%20SHAR.