पाटी रिपल किंदिया

प्रश्न- अभी हाल ही में भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री पाटी रिपल किंदिया का निधन हो गया वे पूर्व में किस लोकसभा क्षेत्र के सांसद थे?
(a) शिलांग
(b) गुवाहाटी
(c) उत्तरी कछार
(d) 24 परगना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2015 को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री पाटी रिपल किंदिया का निधन हो गया, वे 87 वर्ष के थे।
  • वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में किंदिया पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और जनजाति मामलों के मंत्री थे।
  • फरवरी, 1993 से जनवरी, 1998 तक किंदिया मिजोरम राज्य के राज्यपाल थे।
  • वर्ष 1998 में किंदिया शिलांग लोकसभा क्षेत्र से प्रथम बार निर्वाचित हुए, पुनः 1999 और 2009 में इसी क्षेत्र से लोकसभा पहुंचे।
  • वर्ष 1989 से 1993 तक यह मेघालय विधानसभा के सदस्य थे।
  • ये वर्ष 1979 से 1981 तक विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और वर्ष 1987 में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहे।
  • वर्ष 1989 से 1993 तक यह मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष थे।
  • अपने राजनैतिक जीवन के साथ-साथ ये साहित्य में गहरी रुचि रखते थे और 9 पुस्तकों का लेखन किया, जिनमें प्रमुख हैं- जवाहरलाल नेहरुः द थिंकिंग डायनमो, मेघालय यस्टरडे एंड टुडे, जर्नी ऑफ बर्ड्स।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-03-27/news/60553487_1_veteran-congress-leader-bethany-hospital-mizoram
http://www.telegraphindia.com/1150328/jsp/frontpage/story_11281.jsp#.VSuAxPDRvIU
http://www.theshillongtimes.com/2015/03/27/pr-kyndiah-passes-away-at-87/