केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ई-क्रांतिः राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान 2.0 के दृष्टिकोण और प्रमुख घटकों को मंजूरी प्रदान की

प्रश्न- ई-क्रांतिः राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान 2.0 भारत सरकार के किस विभाग द्वारा तैयार किया गया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
(b) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
(c) रसायन और पेट्रोरसायन विभाग
(d) कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ई-क्रांतिः राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान 2.0 के दृष्टिकोण और प्रमुख घटकों को मंजूरी दे दी है।
  • उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर सर्वोच्च समिति की पहली बैठक में लिए गए निर्णयों के सिलसिले में यह फैसला किया गया है।
  • यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने तैयार किया है।
  • ‘ई-क्रांति’डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का महत्वपूर्ण स्तंभ है।
  • N.P. ई-क्रांति का विजन हैः ‘गवर्नेन्स के कायाकल्प के लिए ई-गवर्नेन्स का कायाकल्प’।
  • इस कार्यक्रम का मिशन दक्षता, पारदर्शिता और किफायती लागत पर ऐसी सेवाओं की विश्वसनीयता सुनिश्चित करते समय समेकित एवं इंटरोपेरेबल सिस्टम एवं मल्टीपल मॉडलों के जरिए सभी सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रानिक रूप से नागरिकों के सुपुर्द करने के माध्यम से सरकार का व्यापक कायाकल्प करना है।
  • ई-क्रांति के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं:-
    1. कायाकल्प एवं निष्कर्ष केंद्रित ई-गवर्नेन्स प्रयासों के साथ राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान को पुनः परिभाषित करना।
    2. नागरिक केंद्रित सेवाओं के पोर्टफोलियो को बढ़ाना।
    3. प्रमुख सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग को श्रेष्ठतम करना।
    4. ई-गवर्नेन्स एप्लिकेशन की तेजी से प्रतिकृति और एकीकरण को प्रोत्साहन।
    5. उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बिठाना।
    6. अधिक कुशल कार्यान्वयन मॉडलों का उपयोग करना।
    ई-क्रांति के मुख्य सिद्धांत इस प्रकार हैं:-
    1. कायाकल्प और अनुवाद नहीं
    2. एकीकृत सेवाएं और व्यक्तिगत सेवाएं नहीं
    3. प्रत्येक एमएमपी में सरकारी प्रोसेस रिइंजीनियरिंग को अनिवार्य करना।
    4. मांग पर आइसीटी बुनियादी ढांचा
    5. क्लाउड बाई डिफाल्ट
    6. मोबाइल फर्स्ट
    7. तेज निगरानी के साथ अनुमोदन
    8. मानकों और प्रोटोकॉल का जनादेश
    9. भाषा का स्थानीयकरण
    10. नेशनल जीआइएस (जियो-सैपेटियल सूचना पद्धति)
    11. सुरक्षा और इलेक्ट्रॉनिक डाटा संरक्षण

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=34813
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=117690
http://deity.gov.in/content/draft-detailed-project-report-%E2%80%98e-kranti%E2%80%99
http://www.igovernment.in/news/1002760/cabinet-approves-key-components-of-negp-20