पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार-2016

Asha Bhosle to get Yash Chopra memorial award

प्रश्न-हाल ही में किसे पांचवे ‘यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) विद्या बालन
(b) अनुपम खेर
(c) आशा भोसले
(d) परेश रावल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2018 को प्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले को पांचवे यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • उनको यह पुरस्कार हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा।
  • यह पुरस्कार निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की स्मृति में ‘टीएसआर फाउंडेशन’ द्वारा वर्ष 2013 में प्रारंभ किया गया।
  • इससे पूर्व यह सम्मान लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, रेखा और शाहरुख खान को दिया जा चुका है।
  • इस पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपये नगद, एक सोने का कंगन और मोमेन्टो प्रदान किया जाता है।
  • उन्हें यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित एक समारोह में 16 फरवरी, 2018 को प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/news/movies/asha-bhosle-to-get-yash-chopra-memorial-award-1643559.html
http://indianexpress.com/article/entertainment/music/asha-bhosle-to-get-yash-chopra-memorial-award-5041632/
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/asha-bhosle-to-receive-yash-chopra-memorial-award-1156499-2018-01-29