पहाड़ी गांधी

HP govt to convert Pahari Gandhis house into heritage site

प्रश्न-‘पहाड़ी गांधी’ किसका लोकप्रिय नाम है?
(a) बाबा आम्टे
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) बाबा कांशीराम
(d) सीमांत अब्दुल गफ्फार खां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बाबा कांशीराम की 135वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार ने उनके घर का अधिग्रहण करने, संरक्षण तथा उनकी स्मृति में इसको एक धरोहर के रूप में संरक्षित करने का निर्णय किया है।
  • बाबा कांशीराम का लोकप्रिय नाम पहाड़ी गांधी है। इनको ये नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिया था।
  • कांगड़ा जिले के देहरा उप-मंडल के डाडासीबा के पास पध्याल में इनका जन्म हुआ था। यह महात्मा गांधी के महान प्रशंसक तथा आजादी के प्रवर्तक थे।
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने महात्मा गांधी के संदेश को उनकी कविताओं एवं गीतों के माध्यम से पहाड़ी भाषा में प्रसारित किया।
  • पहाड़ी कविताओं एवं छंदों के माध्यम से ब्रिटिश राज्य के विरुद्ध देशभक्ति का संदेश प्रसारित करने के लिए उन्हें 11 बार गिरफ्तार किया गया और उन्होंने अपने जीवन के लगभग 9 वर्ष विभिन्न जेलों में व्यतीत किए।
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1984 में बाबा कांशीराम के नाम पर डाक टिकट जारी किया था।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=10211
http://indiatoday.intoday.in/story/hp-govt-to-convert-pahari-gandhis-house-into-heritage-site/1/998980.html
http://www.uniindia.com/govt-to-take-over-ancestral-house-of-pahari-gandhi-virbhadra/states/news/925946.html