पहली बार नगर निगम चुनाव में चेहरा पहचान ऐप का उपयोग

Face recognition app to be used in T'gana Municipal polls

प्रश्न-निम्न में से भारत के किस राज्य चुनाव आयोग द्वारा पाइलट आधार पर नगर निगम चुनाव में चेहरा पहचान करने में सक्षम ऐप का उपयोग किया जाना प्रस्तावित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2020 को तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में होने वाले नगरपालिका एवं नगर निगम चुनाव में 10 चयनित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के सत्यापन और वास्तविक समय प्रमाणीकरण के लिए चेहरे की पहचान ऐप का उपयोग किया जाएगा।
  • इस तकनीक का उपयोग मेदचल मलाकगिरी जिले के कोमपल्ली नगरपालिका के चयनित 10 मतदान केंद्रों में किया जाना प्रस्तावित है।
  • हालांकि एक नकारात्मक परिणाम मतदाता को उसके मताधिकार से वंचित नहीं करेगा।
  • इस तकनीक में यह सुनिश्चित किया गया है कि ली गयी तस्वीरें संग्रहीत या अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं की जाएंगी। इन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/face-recognition-app-to-be-used-in-t-gana-municipal-polls-on-120012000203_1.html

https://www.news18.com/news/politics/telangana-to-use-face-recognition-app-in-municipal-polls-on-pilot-basis-2464835.html