पहला एग्री कॉपरेटिव बिजनेस फोरम, 2018

प्रश्न-28-30 अगस्त, 2018 के मध्य पहले सार्क एग्री कॉपरेटिव बिजनेस फोरम का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) कोलंबो
(d) काठमांडू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28-30 अगस्त, 2018 के मध्य पहले सार्क एग्री कॉपरेटिव बिजनेस फोरम, (First SAARC Agri Cooperative Forum, 2018) काठमांडू, नेपाल में संपन्न हुआ।
  • इस तीन दिवसीय फोरम का मुख्य विषय (Theme) -‘‘Organizing and Strengthening family farmers’ cooperatives to attain SDG-1, and 2 in South Asia” था।
  • इसका आयोजन मध्यम अवधि सहयोग कार्यक्रम फेज-1 के माध्यम से कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय निधि (IFAD) एवं विकास एवं सहयोग हेतु स्विस एजेंसी (SDC) के सहयोग से सतत ग्रामीण विकास के लिए एशियाई किसान संघ, अंतरराष्ट्रीय किसान आंदोलन ‘ला वया कैंपेसिना’ (La Via Campesina: LVC), संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO), अखिल नेपाल किसान महासंघ (ANPFa) और दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (SAARC) की सचिवालय सुविधा के साथ सार्क कृषि सेंटर (SAC) द्वारा किया गया था।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://asianfarmers.org/1st-saarc-agri-cooperative-business-forum/