स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहां विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के तृतीय संस्करण ‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019’ का शुभारंभ किया?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के तृतीय संस्करण-‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019’ का शुभारंभ किया।
  • ‘एसआईएच-2019’ लोगों के जीवन में आने वाली कुछ गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों को एक मंच मुहैया करवाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है।
  • इससे उत्पाद नवाचार की संस्कृति तथा समस्या समाधान की मानसिकता विकसित होती है।
  • एसआईएच-2019 के इस नए संस्करण में लगभग 3000 संस्थानों से एक लाख से भी अधिक छात्रों को सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों तथा केंद्रीय मंत्रालयों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर काम करने का अवसर मिलेगा।
  • इसमें पहली बार उद्योगों एवं गैर सरकारी संगठनों के समस्या विवरण भी शामिल किए जाएंगे।
  • यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय, एआईसीटीई, परसिस्टेंट सिस्टम्स तथा आई4सी (I4c) की पहल है।
  • एसआईएच-2019 के दो उपसंस्करण-सॉफ्टवेयर संस्करण (36 घंटे का सॉफ्टवेयर उत्पाद विकास प्रतिस्पर्धा) तथा हार्डवेयर संस्करण (5 दिवसीय हार्डवेयर उत्पाद विकास प्रतिस्पर्धा) होंगे।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183140