पश्मीना परीक्षण केंद्र

BIS to set up Pashmina testing centre in Leh
प्रश्न-भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा पश्मीना परीक्षण केंद्र की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) लद्दाख
(b) लेह
(c) शिमला
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 अगस्त, 2019 को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक सुरीना राजन ने जानकारी प्रदान की कि-भारतीय मानक ब्यूरो लेह (जम्मू-कश्मीर) में एक पश्मीना परीक्षण केंद्र की स्थापना करेगा।
  • इस परीक्षण केंद्र की स्थापना लेह स्थित लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) की प्रयोगशाला के साथ साझेदारी में की जाएगी।
  • लेह में प्रयोगशाला की स्थापना में 2 महीने का समय लगेगा।
  • प्रयोगशाला में मशीनों और वैज्ञानिकों द्वारा एकत्र की गई पश्मीना की जांच की जाएगी।
  • बीआईएस समय और धन बचाने के मानकों को चिह्नित करने में लेह हिल काउंसिल के सहयोग से स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करेगा।
  • हिल काउंसिल सीईसी ग्याल पी. वांग्याल और बीआईएस की महानिदेशक सुरीन राजन ने जागरुकता उत्पन्न करने और पश्मीना को बढ़ावा देने हेतु एक मोटर बाइक अभियान ‘ड्राइव टू पश्मीना’ को हरी झंडी दिखाई।
  • उल्लेखनीय है कि-लद्दाख क्षेत्र और हिमाचल तथा कश्मीर के कुछ हिस्सों में विश्वस्तरीय पश्मीना का उत्पादन होता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=BIS-to-set-up-Pashmina-testing-centre-in-Leh&id=369467